मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी टीपीजी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। कंपनी के ग्राहकों में चिंता से ज्यादा डर का माहौल है। दरअसल टीपीजी ने बुधवार को बताया कि कंपनी की साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर कंपनी मैंडिएंट ने जानकारी दी है कि उस पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है। इस अटैक में कंपनी के 15 हजार ग्राहकों के ईमेल अकाउंट को हैक करने की कोशिश की गई है। ये कस्टमर्स के कॉर्पोरेट अकाउंट्स थे और इस अटैक के जरिए हैकर्स कस्टमर्स की क्रिप्टोकरेंसी के साथ ही फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन को हैक करने की कोशिश कर रहे थे।टेलीकॉम कंपनी टीजीपी का कहना है कि इस अटैक के बाद कंपनी सतर्क हो गई है और इस हैक को रोकने के लिए तत्काल काम शुरू किया गया था। इसके साथ ही उन सभी ग्राहकों से संपर्क किया जा रहा है जिनके खातों पर हैक की कोशिश की गई है। इस हैक की सूचना के साथ ही कंपनी को एक और बड़ा झटका लगा है। टीजीपी के शेयर हैक की इस कोशिश के बाद 2.4 प्रतिशत तक गिरे और 4.95 ऑस्ट्रेलियन डॉलर पर आ गए। हालांकि शेयर गिरने के संबंध में कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की कंपनियां लगातार साइबर हमलों का शिकार हो रही हैं इतना ही नहीं इसमें तेजी से भी देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराधियों ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में लगातार कंपनियों को निशाना बनाया और हमलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post