कोलंबो। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। शोएब मलिक ने इस टी20 लीग में जाफना किंग्स की ओर से खेलते हुए अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अपनी टीम को कोलंबो स्टार्स पर 6 रन से जीत दिलायी। जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 178 रन बनाए। शोएब के नाबाद 35 रन के अलावा अविष्का फर्नांडो और समरविक्रमा ने एक समान 32-32 रन बनाये जबकि कप्तान थिसारा परेरा ने 29 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलंबो स्टार्स की टीम 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी शोएब ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे करने के साथ ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। 40 साल के इस बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों पर तीन चौके लगाए। शोएब ने इसी के साथ ही टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन भी पूरे कर लिए। इसी के साथ ही वह इस प्रारुप में 12 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 463 टी20 मैचों में 14562 रन बनाए थे जबकि मलिक के नाम 486 टी20 मैचों में 12027 रन दर्ज हो गये हैं। टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंउर कीरोन पोलार्ड का नाम आता है जिन्होंने 614 मैचों में 150.25 के स्ट्राइक रेट से कुल 11915 रन बनाये हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post