स्वर्गीय जस्टिस एसएन द्विवदी क्रिकेट ट्रॉफी तमन्ना सीनियर्स ने जीती

प्रयागराज।तमन्ना इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज प्रयागराज की वार्षिक खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के सप्ताह उड़ान सप्ताह 2022 का आज गवर्नमेंट प्रेस ग्राउंड पर एथलेटिक्स एवं क्रिकेट प्रतियोगिताओं सहित समापन हो गया। जिसमें स्वर्गीय जस्टिस एसएन द्ववेदी क्रिकेट ट्रॉफी तमन्ना सीनियर्स ने जीत ली। विजेता टीम को पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं चयनकर्ता आर पी भटनागर ने ट्रॉफी प्रदान की। जबकि उपविजेता रही तमन्ना जूनियर को स्वर्गीय सादिक मेमोरियल ट्रॉफी प्राप्त हुई। तमन्ना जूनियर के दीपांशु सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।थलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में टग ऑफ़ वार मेल में येलो हाउस विजयी तथा ब्लू हाउस उप विजेता रहा। महिला वर्ग में टग ऑफ़ वार ग्रीन हाउस ने जीता जबकि ब्लू हाउस उप विजेता रहा।लेमन रेस में रुक्मणि राज(रेड हाउस) प्रथम, अर्चिता सिंह (ब्लू हाउस) द्वितीय और ब्लू हाउस की ही अंजली साहू तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर मेल रेस में ग्रीन हाउस के सुमित यादव प्रथम, ब्लू हाउस के रोनित द्वितीय तथा ग्रीन हाउस के मो अहमद तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में ब्लू हाउस की अर्चिता प्रथम, येलो हाउस की प्राची द्वितीय और रेड हाउस की प्रियंका तृतीय रहीं।डिस्क थ्रो में यलो हाउस के दीपांशु प्रथम, ब्लू हाउस और यलो हाउस के रोनित और मोहम्मद अमन द्वितीय और रेड हाउस के राहुल तृतीय स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में ग्रीनहाउस की अंशिका प्रथम, यलो हाउस की प्राची यादव द्वितीय और ब्लू हाउस की अर्चिता तीसरे स्थान पर रही।शॉट पुट मेल में आनंद यादव ब्लू हाउस प्रथम, अंशुमन ब्लू हाउस द्वितीय और आशीष वर्मा यलो हाउस तृतीय स्थान पर रहे जबकि शॉट पुट फीमेल में रंजना पटेल ब्लू हाउस प्रथम, प्राची यादव यलो हाउस द्वितीय एवं  आकांक्षा गोस्वामी ग्रीनहाउस तृतीय स्थान पर रही। मिक्सड रिले रेस में ब्लू हाउस प्रथम, ग्रीनहाउस द्वितीय तथा रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहे। थ्री लेग रेस मेल में ग्रीन हाउस के सुमित और अहमद की जोड़ी प्रथम स्थान पर रही रेड हाउस के प्रवीण और मनीष द्वितीय और येलो हाउस के आशीष और अमन को तीसरा स्थान मिला। इसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में करिश्मा और अर्चिता ब्लू हाउस से प्रथम, दीपाली और सपना रेड हाउस द्वितीय तथा मनीषा और निकिता येलो हाउस तृतीय स्थान पर रही।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुरेश द्विवेदी एवं डॉक्टर नजमी रहमान नेवीकेताओ सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभ कामनाएं दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर अशोक शुक्ल ने किया तथा प्रशासक डॉक्टर एल डी पी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य नर्सिंग पी थापा, ऑप्टोमेट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज चौबे सहित सभी टीचिंग फैकल्टी और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।