वाराणसी|उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के दौरान राज्य के अन्य लाभार्थियों के साथ वाराणसी की एक महिला से बात कर उनकी हौसला अफजाई की।उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से वाराणसी की मंदाकिनी प्रकाश से सिलाई की ट्रेनिंग के बारे में पूछा मार्केट ढूंढा है कितने लोग उनके साथ रोजगार में जुड़ेंगे। महिला ने उन्हें बताया ट्रेनिंग ले रखी है। स्थानीय दुकानदारों एवं डीलरों से संपर्क बिक्री का मार्केट में संपर्क की है। अभी पांच.छह लोग उनके साथ रोजगार में जुड़े हैं। काम बढ़ेगा तब और लोगों को रोजगार मिलेगा।