अतर्रा। तकरीबन 10 दिन पूर्व विद्यालय से गायब किशोर को थाना पुलिस ने जनपद महोबा के एक ढाबे से बरामद कर लिया। पुलिस ने किशोर को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।मालुम हो कि कस्बे के ओरन रोड स्थित बूटूबाई आवासीय विद्यालय से बीते तीन दिसंबर को ग्राम सिमरिया मिरदहा निवासी छात्र अंकित (17) पुत्र दयाराम छात्र रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था, किशोर के पिता दयाराम ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। किशोर की तलाश के लिए थाना पुलिस लगातार जानकारी करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान विद्यालय के शिक्षक राजेश वर्मा द्वारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि गायब छात्र जनपद महोबा के कबरई के पास काली पहाड़ी स्थिति ढाबे में रुका हुआ है। सूचना पाते ही विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक संतोष कुमार सरोज अपने दल-बल के साथ महोबा स्थित उक्त ढाबे में जा पहुंचे, वहां युवक को ढाबा मालिक अपने बेटे की तरह रखे हुए था। उप निरीक्षक सरोज ने बताया कि किशोर अंकित 4 दिसंबर को उक्त ढाबा मालिक भान सिंह के पास पहुंचा था और काम करने के लिए कहा था। भान सिंह ने किशोर से कहा कि तुम अभी नए हो तुम्हें कामकाज का ज्ञान नहीं है। अभी ऐसे रुको और कामकाज कर निगरानी रखो, लेकिन युवक अपने साथ रखें बैग को लगातार साथ में रखता था। जैसे ही 12 दिसंबर को किशोर शौच क्रिया के लिए गया तो ढाबा मालिक भान सिंह ने उसके बैग को खोलकर देखा तो उसमें किशोर का नाम और निवास लिखा हुआ था। राम सिंह ने बूटूबाई विद्यालय के शिक्षक राजेश वर्मा को जरिए फोन सूचना दी। सूचना की जानकारी राजेश वर्मा ने थाने में दी। वहां थाना पुलिस ने पहुंच किशोर को बरामद करते हुए थाने ले आई और परिजनों को सूचना देकर बुलवाने के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post