बांदा। जीएसटी की जांच व छापामार कार्यवाही से भयभीत व्यापारी अब अपनी दुकानें नहीं बंद करेंगे। अतर्रा के अयोध्यावासी वैश्य धर्मशाला में आयोजित युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में अध्यक्ष अवधेश कुमार गुप्ता व व्यापारियों ने एक स्वर से कहा कि जीएसटी अधिकारियों द्वारा की जा रही छापामार कार्यवाही से कोई व्यापारी अब भयभीत नहीं होगा। अनावश्यक व्यापारियों का उत्पीड़न करने पर व्यापारी एक राय होकर अधिकारियों का मुखर विरोध करेंगे।युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि जो व्यापारी वाणिज्य अधिकारियों की कारवाई से भयभीत होकर अपनी दुकानें बंद किए हुए हैं और बेवजह आर्थिक नुकसान कर रहे हैं। उनकी दुकानें पुनः खुलवाई जाएंगी यदि वाणिज्य अधिकारी व्यापारी के यहां पहुंच अनावश्यक कार्रवाई करते हैं तो उनका सभी व्यापारी विरोध करेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया गया। व्यापारी नेता विष्णु गुप्ता ने बताया कि जो व्यापारी 20 लाख का वार्षिक व्यापार कर सेवाकर दाता है। वह जीएसटी के दायरे से बाहर हैं और जो व्यापारी 20 लाख से अधिक का कारोबार दुकान खोलकर करता है वह दायरे में जरूर आता है। सभी व्यापारी अपने कागज दुकान में रखें विभाग के अधिकारियों के आने पर उनको दिखाएं। इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा व्यापारी का उत्पीड़न किया जाता है तो सभी व्यापारियों को सूचना दें और उनका विरोध किया जायेगा। बैठक के दौरान भागवत गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शशिकांत, भरत अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, अनुज गुप्ता, संतु, रामफल, शिवगोपाल गुप्ता, बल्लू गुप्ता सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post