सोनभद्र। जनवरी 2023 मे कोल्हापुर महाराष्ट्र मे आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल फुटबाल संतोष ट्राफी-2022-23 के लिए मध्य प्रदेश टीम के चयन हेतु एनटीपीसी-विंध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व एवं जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान मे अंबेडकर स्टेडियम विंध्यनगर मे 9 दिसम्बर से 2 जनवरी 2023 तक के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उक्त शिविर मे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी सम्मलित होकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे है। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक ने अपने सम्बोधन मे कहा की खिलाड़ी अपनी उच्च प्रतिभा एवं नई तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुये मध्यप्रदेश की टीम मे अपनी उपस्थिती दर्ज करें।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, (महाप्रबंधकदृमानव संसाधन) प्रबीर कुमार विश्वास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) स्नेहाशीष भट्टाचार्या, अध्यक्ष, जिला फुटबाल संघ रघु पटेल के साथ-साथ स्पोट्र्स काउंसिल के सदस्यगण एवं सीएसआर टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post