सीडीओ ने की समस्त प्रकार के पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रगति की समीक्षा

देवरिया।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रगति की समीक्षा की गयी।वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्ड बनकटा में 07, बरहज 03, भागलपुर 06 भलुअनी 11, भाटपाररानी व सलेमपुर 12 एवं रामपुर कारखाना में मात्र 16 आधार प्रमाणीकरण 06 दिसंबर 2022 से  13 दिसंबर 2022 तक कराया गया है जो सबसे कम प्रगति है। मनोज सिंह स०वि०अ० (स०क०) को धीमी प्रगति हेतु कठोर चेतावनी प्रदान की गयी। किसी भी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सप्ताहिक बैठक में एजेन्डा जारी नहीं की जाती है। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आधार प्रमाणीकरण हेतु सप्ताह में एक बैठक अवश्य करा लें।निराश्रित महिला पेंशन/ विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड सलेमपुर में 23 एवं भटनी में 12 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक लम्बित पाया गया, जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिए गये। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत विकास खण्ड भटनी में 12 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। माह जनवरी, 2023 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है, के दृष्टिगत सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड से 30-30 पात्र जोड़ों का चयन करते हुए आवेदन पत्र जांचोपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।