सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लोकरंग महोत्सव का समापन

जौनपुर। सुइथाकला विकासखण्ड स्थित अमारी गांव में सर्वांगीण विकास सेवाअकादमी के सौजन्य से तीन दिवसीय अवधी लोकरंग महोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। समापन दिवस पर विभिन्न लोक कलाकारों ने लोकनृत्य,गायन एवं नाट्यमंचन आदि कार्यक्रमों की प्रस्तति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सौरभ पाण्डेय एवं गौरव पाण्डेय के युगल गीत हम कथा सुनाते राम सकल गुनधाम की मनमोहक प्रस्तुति से हुई।लोकगायक बृजेश पाण्डेय के गीत अयोध्या का है सुन्दर नजारा पर खुशी भारती एवं मौसम भारती ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भाव बिभोर कर दिया।अमेठी से आये संकल्प सेवा संस्थान इन्द्र कुमार एवं रीमा की टीम द्वारा स्वच्छता,बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ एवं आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर लोकनाट्य प्रस्तुत कर सामाजिक बुराइयों को दूर करने की सीख दी गयी।क्षेत्रीय कलाकारों में पवन शर्मा,लालता प्रसाद विश्वकर्मा,बुद्धू कौव्वाल एवं अंकित मिश्रा ने भी अपने गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। स्थानीय लोक कलाकार विजय कुमार,मो.इस्लाम,मो.नईम,लाल चन्द शर्मा,श्याम बहादुर,अनिल मिश्रा तथा लालचन्द पाण्डेय ने भी अपने सुरसंगीत से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।अकादमी के अध्यक्ष पं.दयाशंकर पाण्डेय एवं सचिव इन्दु प्रकाश मिश्र ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुये आभार प्रकट किया।इस दौरान सूर्य मणि पाण्डेय,इन्द्र मणि पाण्डेय,फूलचन्द पाण्डेय,डा.दिलीप श्रीवास्तव,सुरेश पाण्डेय,दरोगा सिंह, श्रीपाल मौर्य, विकास आदि भारी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।