पीडीडीयू/चंदौली।महान कवि और स्वतन्त्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती जी के जन्मोत्सव पर ‘ भारतीय भाषा उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया,छात्र- छात्राएं अलग-अलग राज्यों के परिधान में व वहां के लोकप्रिय व्यंजन भी लेकर के आए और उनकी विशेषताओं के बारे में बताया। इस अवसर पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी विद्यार्थीयों ने भागीदारी की।कक्षा बारहवीं के वरिष्ठ छात्राओं ने नृत्य- संगीत भी प्रस्तुत की ,जिसमें बंगाली गीत, पंजाबी गीत, असमिया गीत, व भोजपुरी गीत संगीत के माध्यम से भारत के विभिन्न भाषाओं को दर्शाया।इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों को सभी भाषाओं के महत्व को भी बताया।छात्र छात्राओं ने अपने स्टॉल के लिए अलग अलग भाषाओ के पोस्टर भी बनाए हुए प्रदर्शित किये।मीडिया प्रभारी मनीष पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने स्नातकोत्तर शिक्षक चंद्र भूषण प्रसाद व कला शिक्षक नितिन शुक्ला के साथ विभिन्न राज्यों की भाषाओं के बारे में जाना व कुछ नया सीखा, कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षक बृजभान राम,आनंद कुमार, शालिनी मिश्रा,शिल्पा सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post