रेणुकूट(सोनभद)।हिण्डाल्कोइंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल,रेणुकूट में वार्षिकोत्सव‘‘मीराकी-द-सोल ऑफ कल्चरल फियेस्टा’’ विद्यालय की प्रधानाचार्या डैफनी अंगर के निर्देशन में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के हिण्डाल्कोक्लस्टर के सी.ओ.ओ. एन० नागेश, लक्ष्मी नागेश, विशिष्ठ अतिथि क्लस्टरएच.आर. हेड जसबीर सिंह व सीमा सिंह, विद्यालय प्रबंधक वनीता वासनिक ने दीप प्रज्जवलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों कास्वागत नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में मंगलकामना के लिए सामूहिक प्रार्थना-गीत का आयोजना हुआ तदुपरांत क्रमशः अनेकानेक कार्यक्रम भारतीय-संगीत व पाश्चात्य-संगीत शैली में आयोजित किए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन पूरे मनोवेग से किया। संपूर्ण विद्यालय उत्सव के भावों से ओतप्रोत रहा। चाहे गंगा दर्शन हो या वृंदावन धाम या पर्यावरण संरक्षण नन्हे-मुन्ने कलाकरों की सभी प्रस्तुतियों की सराहना दर्शकों ने मुक्त कंठ से की। रंगारंग कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री नागेश ने कहा कि मानवता पर आधारित प्रस्तुतियाँ एक अलग संदेश दे रही हैं,जिससे मानव-समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। एक के बाद एक प्रस्तुति अभिभावको के लिए कौतुहल व जिज्ञासा से ओतप्रोत थी दर्शकों ने कार्यक्रम के समन्वय की भूरि-भूरि प्रशंसा की व विशेष तौर पर इस बात की सराहना की गई कि कार्यक्रम के एक समूह में 150 से लेकर 250 तक विद्यार्थियों ने किस प्रकार सामंजस्यता के साथ अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डैफनी अंगर ने बताया कि हर विद्यार्थी के अंदर छिपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारकर सभी के समक्ष प्रदर्शित करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए विशेष है। हरेक के अंदर कोई न कोई कला अवश्य छिपी है। मानव-एकता पर आधारित वार्षिकोत्सव में विद्यालय के लगभग 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने लगन व इच्छा शक्ति के साथ भाग लिया।कार्यक्रम के समापन में आए हुए अतिथियों द्वारा एकता व सहयोगात्मक भावना का प्रतीक दीप प्रज्ज्वलित किया गया जिसमें सभी ने मोमबत्ती हाथ में लेकर एक दूसरे को जोड़ते हुए प्रकाश पुंज का भाव उदित किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर कॉमर्सियल हेड रवि गुप्ता,पब्लिसिटी एवं एडमिन हेड यशवंत कुमार व हिंडाल्को संस्थान के अन्य गणमान्य अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावकगण, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें व विद्यालय परिवार के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post