बांदा। राजा देवी डिग्री कालेज में आयोजित मेधावी सम्मान और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने गुरु-शिष्य परंपरा के निर्वहन पर जोर दिया। कहा कि गुरुजनों के लिए सम्मान के साथ अनुशासित रहकर कर लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। कालेज के दर्जन भर छात्र-छात्राओं ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की बीएड, एमएड परीक्षा की टाप-20 मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। सभी को अतिथियों ने सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।शनिवार को नरैनी रोड स्थित राजादेवी डिग्री कालेज के सभागार में मेधावी सम्मान और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और शील्ड देते हुए सम्मानित किया। कालेज के दर्जनभर छात्र-छात्राएं बीएड और एमएड की परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप-20 मेरिट सूची में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे। टॉप-20 सूची में बीएड में उपेंद्र शुक्ला तीसरे, सदफ सिद्दीकी 11वें, एमएड में स्वाती पटेल दूसरे, आकांक्षा सिंह तीसरे, प्रियंका पांडेय 14वें, अमित यादव 18वें स्थान पर रहे। ऐसे ही एमएड प्रथम वर्ष में साधना सिंह ने तीसरा, रीना देवी ने नौंवा, शिवकुमार ने 16वां, कविता गुप्ता ने 17वां, ज्योति यादव ने 20वां स्थान पाकर कालेज के साथ साथ अपने परिवार का मान बढ़ाया है। सभी मेधावियों को विधायक समेत अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया और उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित किया। सदर विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि गुरुजनों का सम्मान ईश्वर से ऊपर बताया गया है। गुरुओं का सम्मान और अनुशासित रहकर ही अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। विधायक ने छात्र-छात्राओं को अपने शिक्षण के तमाम रोचक संस्मरण भी सुनाए। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी, पं.जेएन डिग्री कालेज के प्राचार्य डा.केएस कुशवाहा, राजकीय महिला डिग्री कालेज की प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता, पं.जेएन डिग्री कालेज के बीएड विभागाध्यक्ष डा.ओमकार चौरसिया आदि ने भी संबोधित किया और छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान बीए तृतीय वर्ष के चयनित छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा भेजे गए स्मार्ट फोन वितरित किए गए। सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का सदुपयोग करने की सलाह दी। कालेज के प्राचार्य डा.संतोष तिवारी ने सभी अतिथियों को स्वागत किया और प्रबंधक डा.प्रमोद कुमार शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रवक्ता सुरभि त्रिवेदी और द्वारिका यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू, मनोज जैन, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, डा.मनोज कुमार शिवहरे, रामसेवक शिवहरे डिग्री कालेज की प्राचार्या डा.अंजू शिवहरे, डायट प्रवक्ता डा.रवि कुमार चौरसिया, डा.रिचा सिंह आदि शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post