कौशाम्बी।हाल ही में सम्पन्न हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शिष्ट मण्डल शिक्षक समस्यायों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कौशाम्बी तथा वित्त एवम लेखाधिकारी से मुलाक़ात की। औपचारिक मुलाक़ात में जूनियर शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जुलाई अगस्त सितंबर 2022 में अनुपस्थित किए गए शिक्षकों को सवेतन बहाल करने, आकस्मिक अवकाश के स्थान पर उपार्जित चिकित्सा अवकाश देने पर बात की क्योंकि आकस्मिक अवकाश पोर्टल से कम नहीं हो पाता जिसके कारण शिक्षक बहाली उपरांत भी परेशान रहते है। वित्त एवम लेखाधिकारी से जूनियर संघ के मंत्री गुणेश तिवारी ने कहा कि शिक्षकों पर एनपीएस फॉर्म भरने के लिए अनावश्यक दबाव न डाला जाय क्योंकि एनपीएस एक्षिक है,न कि अनिवार्य। इस मुलाक़ात मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नेश यादव, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह संघठन मंत्री संपूर्णा नन्द संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार, मनोज आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी कौशाम्बी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post