वुड से बोले शोएब अख्तर रफ्तार बढ़ाने ट्रक खींचो

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तार अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसी कारण उनका नाम तक रावलपिंडी एक्सप्रेस पड़ गया था। वह खेल के इतिहास में 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार को पार करने वाले पहले गेंदबाज हैं। शोएब ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 विश्व कप के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। अब करीब दो दशक बाद शोएब को लगता है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी मार्क वुड भी यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।इसी को देखते हुए शोएब ने वुड को अपनी रफ्तार और बढ़ाने सलाह दी है पर उनकी ये सलाह बेहद अजीब है। उन्होंने कहा है कि तेजी हासिल करने के लिए वुड को ट्रक खींचने की ट्रेनिंग लेनी होगी। इ इस गेंदबाज का कहना है कि उन्होंने अभ्यास के समय ट्रक खींचा था। अख्तर ने एक कार्यक्रम में कहा कि वुड की गेंदबाजी शैली में कुछ गलतियां भी हैं जो उन्हें दूर करनी होंगी। अख्तर ने कहा वुड एक शानदार दिखने वाला लड़का और एक सुंदर एक्शन वाला प्यारा इंसान यही वह है जिसे मैं तेजी के कारण देखना पसंद करता हूं।उन्होंने कहा उनमें कुछ नुकसानदेह बातें मैंने देखीं हैं। वह अपना फॉलो थ्रू खो देता है। उसने हालांकि अपना रन अप छोटा किया है पर वह बाएं पैर को पहले रखता है और कई बार पिच पर गिर जाता है। इसका कारण है कि वह फॉलो थ्रू पर नियंत्रित नहीं कर पाता। अख्तर ने कहा अगर वह सोच रहे हैं कि वह 155 से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं तो वह बिल्कुल गलत हैं! अगर वह 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहता है तो उसे ट्रकों को खींचना शुरू करना होगा। मैंने लगभग 26 गज की पिचें बनाई थीं। इसके अलावा मैंने एक गेंद को सामान्य से लगभग चार गुना भारी बनाया।