छात्र-छात्राओं को झंडा दिवस तथा फोर्स के बारे में बताया गया

सोनभद्र। आदर्श इंटर कॉलेज राबटगंज में कैप्टन (नौसेना) आशुतोष चैधरी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को झंडा दिवस तथा फोर्स के बारे में बताया गया उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर 1949 को पहली बार थल, जल और वायु सेना के शहीद सैनिक, बलिदानी सैनिक को याद करने एवं सलूट करने हेतु इस दिन की शुरुआत हुई। फोर्स के आन, बान, शान के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इसलिए प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाते हैं उन्होंने खेलकूद की ओर अग्रसर बच्चों को प्रेरणा दी कि आप लोग इंडियन नेवी, एयर फोर्स जैसे फोर्स की ओर अग्रसर हो। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संतोष कुमार द्वारा बच्चों को इस प्रेरणा के महत्व के महत्व को बताते हुए कैप्टन साहब को धन्यवाद दिए। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय सोनभद्र के देवेंद्र कुमार जयसवाल, सोबरन सिंह साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक कर्मचारी मौजूद रहे।