शहादत दिवस पर षिक्षकों ने निकाला कैडल मार्च

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के आह्वान पर जिला इकाई जौनपुर के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष राज केसर यादव के नेतृत्व में जनपद के शिक्षक कर्मचारियों की ओर से पेंशन के लिए शहीद डॉ0 राम आशीष सिंह की छठी शहादत दिवस पर बीआरपी इंटर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा करते हुए शहीद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बीआरपी इंटर कॉलेज से रोडवेज तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित क्रांति स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाला गया । शहीद होने वाले के सपने पुरानी पेंशन बहाली सहित 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को सौपते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली ही सरकार की ओर से शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित शिक्षकों का नियुक्ति पत्र सीधे निदेशालय स्तर से निर्गत कर 21दिन के भीतर कार्य भार ग्रहण कराने, ऑनलाइन एकल स्थानान्तरण की प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध किए जाने, सातवें वेतन आयोग की विसंगति दूर किया जाय। जिलाध्यक्ष राज केशर यादव ने कहा है कि आज हम शिक्षक कर्मचारी संकल्प लेते हैं कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक सरकार से हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। श्रद्धांजलि सभा को जिला संरक्षक डॉ0 सुनील कांत तिवारी, जिला मंत्री राम सूरत वर्मा, पूर्व जिला मंत्री शैलेंद्र सरोज वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्र सेन, जिला कोषाध्यक्ष रामनारायण बिन्द, कमलनयन, मीडिया प्रभारी रामसेवक कनोजिया ने शहीद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सरकार से शहीद के पुरानी पेंशन बहाली के सपने को साकार करने की मांग की। कैंडल मार्च में नागेंद्र प्रसाद यादव विनीत यादव विजय प्रकाश गौतम राजेंद्र प्रसाद हीरालाल अजीत कुमार चैरसिया राजेश कुमार रितेश यादव हौसला प्रसाद पाल बृजेश उपाध्याय अर्जुन यादव विक्रांत सिंह राम सिंह संतोष योगेंद्र त्रिपाठी पंचाल प्रदीप कुमार सिद्धार्थ यादव जयप्रकाश भूषण यादव गीतम सिंह रमेश कुमार मिथिलेश यादव विनोद कुमार अनिल कनौजिया रामपाल इंद्रेश यादव बाँकेलाल प्रजापति,टी डी सरोज, दिनेश कुमार,अमरेश राय,राकेश कुमार,रविकांत, संजीव यादव मनोज कुमार अजय श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव विनोद पाल अनिल यादव आदि शिक्षक रहे।