प्रतियोगिता में सुनीता और ज्योति ने मारी बाजी

बांदा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित छठवीं जिला स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में महुआ और बड़ोखरखुर्द ब्लाक की शिक्षिकाओं ने बाजी मारी। उन्होंने कहानी विधा के अपने सुंदर प्रस्तुतिकरण की दम पर जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल किया और राज्य स्तीय प्रतियोगिता में जाने का रास्ता साफ किया।बुधवार को डायट में छठवीं जनपद स्तरीय कहानी प्रतियोिगता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ोखर खुर्द, महुआ, जसपुरा, बबेरू, बिसंडा आदि ब्लाकों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कहानी सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन के बाद महुआ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय निवादा-1 की शिक्षिका सुनीता प्रजापति और उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी की शिक्षिका ज्योति विश्वकर्मा की कहानी को पहला स्थान प्राप्त हुआ। शिक्षिका सुनीता प्रजापति ने कहानी सुनाने की विधा के बीच निर्णायक मंडल को आकर्षित करने का सफल प्रयास किया। उनकी कहानी सुनाने की कला को सभी जमकर सराहा। दोनों प्रतिभागियों को जिलास्तर पर अव्व्ल आने पर पुरस्कृत किया गया। अब दोनों विजेता प्रतिभागियों को लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।