खेल से होता है शैक्षिक और शारीरिक विकास: क्रीड़ाधिकारी

बांदा। खेल से शैक्षिक और शारीरिक विकास होता है। स्वस्थ मन में ही स्वस्थ मस्तिष्क एवं शरीर का निर्माण होता है। खेलों से शारीरिक एवं शैक्षिक विकास जुड़ा है। शिक्षा में खेल का महत्व बहुत जरूरी है। आज खेलों के द्वारा छात्र-छात्राएं स्वस्थ रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। आप भी खेल के द्वारा आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। यह बात उप क्रीड़ाधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा ने खानकाह इंटर कालेज में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के दौरान कही। खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत संस्था के प्रबंधक मो. फारुख, अध्यक्ष शकील अली एवं शिव कुमार गुप्ता सहित उपस्थित सभी मेहमानों ने खेल खेलने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। बुशरा, दरक्शा, सबा, तलत, निखत ने स्वागत गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कबड्डी के उद्घाटन मैच में खानकाह रेड ने ब्लू को 10-5 से परास्त किया। दूसरे मैच में राजकीय ने खानकाह को 14-4 से हराया। तीसरे मैच में स्टेडियम बांदा ने योद्धा को कड़े मुकाबले में 16-15 से परास्त किया। बैडमिंटन के मैच में समीर ने अदनान को 11-7, अर्श ने अंशुमान को 11-8, अनिरुद्ध ने यीशु कश्यप को 11-6, शिवा चक्रवर्ती ने मोहम्मद इब्राहिम को 11-6 से हराया। वालीबाल के मैच में गोयरा ने एकलव्य को 15-7 पुरुष वर्ग, एकेडमी ने भागवत को 14-6 महिला वर्ग, के मैच अपने नाम किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय, डीएवी के आनंद कुमार, नगर पालिका से सविता साहू, हीरा इस्लामिया के प्रबंधक अशफाक उल्ला, हाकी कोच फरजाना, हॉकी खिलाड़ी अहमद मगरबी, शैलजा रिछारिया, सुरेश कुमार, रामदेव, रमेश सिंह, धर्मपाल सिंह, शहजादी बेगम, रईस अहमद, प्रवीण कुमार, प्रदुम्न चंदेल, प्रबंध समिति के मुशीर अहमद, खालिद फारुकी, आरिफ वली खान, कोच अनवर अली, योग गुरु प्रकाश साहू, अशफाक अहमद, हमीद खान, फरीद बाबा, महिला एवं बाल कल्याण विकास समिति की आकांक्षा सिंह, कामिनी सिंह, दीपमाला, सभासद लल्लू भाई सहित नगर के गणमान्य लोग, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य शहाना खान ने सभी आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम के संयोजक शाहिद वली खान ने संचालन किया।