(मेलबर्न) ग्रीन के आईपीएल खेलने का फैसला समय आने पर होगा : मैकडोनाल्ड

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड अगले साल होने वाले (आईपीएल) से पहले पहले कैमरन ग्रीन पर कामकाज के बोझ को लेकर परेशान हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा है कि आईपीएल में मैकडोनाल्ड के खेलने पर फैसला टूर्नामेंट के करीब आने पर होगा। ग्रीन की इस महीने की 23 तारीख को होने वाली नीलामी में आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच काफी मांग है। ऐसे में कोच का यह बयान ग्रीन को खरीदने जा रही टीमों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
मैकडोनल्ड ने कहा कहा क्रिकेट के आने वाले महीनों को देखते हुए ग्रीन क कुल काम का बोझ परेशानी का कारण है। क्या मुझे लगता है कि यह हर खिलाड़ी के लिए दिक्कत का विषय है। उन्होंने कहा हमने इसके बारे में कई बार बात की है। . अभी यह तय नही हो सकता है कि वह मार्च के अंत में वह कैसा अनुभव कर रहे होंगे। आईपीएल से पहले उसे बहुत क्रिकेट खेलना है और मुझे भरोसा है कि वह अभी फैसला नहीं करेगा। इस पर फैसला आईपीएल से पहले होगा।कोच ने कहा नौ टेस्ट मैच और उसके बाद भारतीय टीम के साथ सीरीज के अंत में सीमित ओवरों के कुछ मुकाबलों के बाद आपका शरीर कैसा महसूस करने वाला है। यह अभी से नहीं कहा जा सकता है। आईपीएल 2023 का आयोजन भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (फरवरी-मार्च) और इंग्लैंड में एशेज (जून-जुलाई) के बीच किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पहले ही ग्रीन को अपने कार्यभार के प्रबंधन को लेकर बता दिया था।ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण पहले ही अगले साल के आईपीएल से बाहर हो गये हैं। वहीं हाल ही में ग्रीन पीठ की चोट से परेशान रहे हैं जिसने उनकी गेंदबाजी को सीमित कर दिया। कोच ने कहा हम भाग्यशाली हैं उनके पास गुणवत्ता है पर इसका ये मतलब नहीं कि उन्हें अत्यधिक मात्रा में ओवर फेंकने होंगे। वह शीर्ष छह में बल्लेबाजी करता है। वह बल्लेबाज के रूप में अपनी पकड़ बनाए हुए है. तो मैं कह सकता हूं कि वह इस समय काफी अप्रतिबंधित है।