नौगढ।आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्लाक स्वास्थ्य मेला का आयोजन मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में किया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डु सिंह ने दीपप्रज्वलन व फीटा काट कर के किया।उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रमका आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरंतर किया जा रहा है।जिससे टी बी बीमारी निश्चय ही हारेगी।बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टी बी मरीजो की जांच व ईलाज की सुविधा उपलब्ध है।जिसका लाभ उठा कर के रोगी लाभान्वित हों।विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डु सिंह ने कहा कि मानसिक बीमारी से कोई भी ग्रसित हो सकता है।जिसका लक्षण प्रतीत होने पर तत्काल सरकारी ईलाज का लाभ व परिजनों तथा ईष्ट मित्रों का प्यार पाकर मरीज सूकून भरा और उपयोगी जीवन जी सकता है।भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार नयी नयी स्वास्थ्य परक योजनाओं को कार्यान्वित कर लोगों को सरल एवं सुलभ स्वास्थ्य लाभ देने की ओर अग्रसर है।चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क हैं।यदि किसी मरीज को कोई समस्या या परेशानी का अनुभूति होती है तो तत्काल हमे अवगत कराया जाय।कहा कि जब बीमारी कोई भी भेदभाव किए बगैर किसी को हो सकती है तो हमे भी मानवता का परिचय देते हुए सेवा भाव का अपना कर्तव्य व दायित्व निभाना चाहिए।खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने अपील करते हुए कहा कि लोग बाग किसी प्रकार की शारिरिक बीमारी मे तत्काल चिकित्सकों से सलाह व दवा उपचार का लाभ उठावें।इस अवसर पर डा.सुनील सिंह डा.गंगाराम भारती बी पी यम अरविंद कुमार बी सी पी यम जयप्रकाश फार्मासिस्ट अनिल सिंह नेत्र सहायक श्याम नंदन वार्ड ब्वाय जितेंद्र कुमार स्टाफ नर्स स्नेहलता सहित स्वास्थ्य कर्मी व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post