बबेरू। सिमौनीधाम में 15, 16, 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले मौनीबाबा धाम भंडारे को लेकर श्रमदानी कार्यप्रभारियों की एक बैठक हुई। बैठक में तैयारियों पर चर्चा करते हुए अंतिम रूप दिया गया।मौनी बाबा धाम, स्वामी अवधूत आश्रम के प्रसाद कार्यशाला प्रांगण में सोमवार को आयोजित समझाने कार्य प्रभारियों की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के दौरान वीके सिंह भरखरी, शिव प्रकाश सिंह संजय जसईपुर, शिवनायक सिंह भिडौरा, शिवपाल यादव छिरहुटा, पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, मनोज तिवारी महोबा, बाला महाराज देवरथा, राजाबाबू सिंह बबेरू, अजीत सिंह दतौली तथा अमर सिंह को कड़ाही की जिम्मेदारी दी गई है। बब्बू तिवारी तथा ज्ञान यादव पड़री कड़ाही व्यवस्था और रसद आपूर्ति देखेंगे। पूड़ी भंडार कक्ष की जिम्मेदारी शिवमिलन दुबे मर्का, आटा मड़ाई बैजनाथ साहू बदौली, आलू कटाई कमल सिंह यादव पूर्व प्रधान मियां बरौली, प्रसाद आपूर्ति कल्लू सिंह पूर्व प्रधान टोला कला, पूड़ी आपूर्ति आशीष सिंह साड़ा, प्रशासनिक काउंटर बिछावन महानारायण शुक्ला खौड़ा, पत्तल सुरक्षा में विजयपाल टोला, सब्जी ढुलाई हरिशरण शर्मा पूर्व प्रधान सिमौनी, प्रसाद आपूर्ति काउंटर चेकिंग सुरेश गौतम अतर्रा तथा संत सेवा की जिम्मेदारी राकेश सिंह मूंगुस को सौंपी गई है। इसी तरह प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी अरुण पटेल जसईपुर, पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, बृजमोहन सिंह लाला कुचेंदू, बच्चा सिंह काजीटोला, अर्जुन सिंह बगेहटा, प्रेम सिंह पतवन, शिवनायक सिंह भिडौरा तथा श्रीपाल यादव छिरहुटा को सौंपी गई है। तीन दिवसीय भंडारे का संचालन पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल संभालेंगे जबकि वीआईपी आगंतुकों के रिसीवर का काम राजेश द्विवेदी देखेंगे। यहां दिन में होने वाले नाटक तथा रात्रि में होने वाली श्री रामलीला के संचालन की जिम्मेदारी रज्जू तिवारी को सौंपी गई है जबकि पंजीयन कक्ष, बिजली, टेंट, साउंड तथा अन्य विभाग आनंद स्वरूप द्विवेदी देखेंगे। मेला- प्रदर्शनी की जिम्मेदारी सुलेमान पूर्व प्रधान सिमौनी, सर्वेश तिवारी, नीमेश मिश्रा को सौंपी गई है। सभी श्रमदानी कार्य प्रभारियों को समय से अपने कार्य में लगने के निर्देश दिए गए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post