सोनभद्र। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल का करमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लोहरा एवं ग्राम पंचायत बट का संगठन विस्तार किया गया। बैठक की में जिला कार्यसमिति सदस्य व अतिरिक्त प्रभार विकास खंड राबटर््सगंज एवं विकास खंड करमा गुलाब प्रसाद देशमुख के द्वारा संगठन का विस्तार किया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान मीना चैहान लोहरा व ग्राम प्रधान बट प्रिती सिंह ने किया। गुलाब ने बताया कि हर गांव में बीस-बीस युवाओं की टीम तैयार की जा रही है। जिसके माध्यम से सरकार के मंशा के अनुरूप युवाओं को खेल कूद व समाजिक कार्यों एवं समस्त सरकार की योजनाओं को लोगों के तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन के मुखिया सौरभ कान्त पति तिवारी के आदेशानुसार संगठन विस्तार कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमे हर गांव से बीस-बीस युवक युवतियों को संगठन में जोड़ा जा रहा है। साथ ही पांच बुजुर्ग पुरूष एवं पांच बुजुर्ग महिलाओं को संरक्षक भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवक/महिला मंगल दल जनपद में कई वर्षों से सक्रिय है और लगातार रचनात्मक एवं जनहित के कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से दोनों ग्राम पंचायतों में संगठन का गठन किया गया। जिसकी सूचना जिला युवा कल्याण अधिकारी को भी दी जायेगी। गुलाब ने बताया कि ग्राम पंचायत लोहरा से अध्यक्ष अरविन्द कुशवाहा जी, उपाध्यक्ष-बुल्लू उर्फ सत्या, मंत्री-अजय कुमार मौर्य,संयुक्त मंत्री-सचिन पटेल, कोषाध्यक्ष-अरविन्द कुमार सिंह, का०का०सदस्य-विजय सोनकर, रविंद्र कुमार, एवं समस्त सदस्यों का गठन किया गया। वहीं ग्राम सभा बट् से अध्यक्ष-ज्ञानेन्र्द सिंह, उपाध्यक्ष-जैनेन्र्द सिंह,मंत्री-पवन यादव,संयुक्त मंत्री-प्रभु विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष-देवेन्र्द कुमार एवं समस्त कार्यकारी सदस्य मनोनीत किए गए। बैठक में प्रमुख उपस्थिति प्रधान पति लोहरा सुरेश बाबू उर्फ पुजारी डॉक्टर, प्रधान पति बट संतोष आत्मा उर्फ मिंटू सिंह, रामकेश मास्टर, विजय सोनकर, रविंद्र कुमार उमेश कुमार, दिनेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार सिंह, जयशंकर सिंह, अमरजीत सिंह शिवम सिंह सूरज पटेल सूरज कुमार ईश्वर सिंह विजेंद्र यादव, जितेंद्र साहनी, हर्ष सिंह ,रामाश्रय, अभिषेक राणावत, अजय कुमार ,रविकांत मौर्य ,अकाश मौर्य, दिलीप कुमार, रामराज मौर्य, प्रमोद सोनकर, राजेश भारती, विकास कुमार मौर्य, महेंद्र बहादुर, अभिनव आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post