बहराइच। जनपद में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत गेंदघर मैदान में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया। शिविर का सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त सांसद श्री सिंह द्वारा एमएलसी डाॅ प्रज्ञा त्रिपाठी, एमएलसी गोण्डा, बलरामपुर अवधेश कुमार सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा राम निवास वर्मा व अन्य अतिथियों के साथ 48 लाख 15 हजार रूपये की चिन्हित 410 दिव्यांगजनों को 780 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। ट्राई साइकिल 310, फोल्डिंगव्हील चेयर 47, बैसासी 230, वाकिंग स्टीक 59, रोलेटर 03, सी.पी. चेयर, ए.डी.एल. किट, सेलफोन व एमएसआईडी किट 02-02, बी.टी.ई.(कान की मशीन) 16, सुगम्य केन/स्मार्ट केन 18 तथा कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स 89 का वितरण किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति का बच्चा भी स्वस्थ्य पैदा होता है। सभी लोगों को खान-पान के प्रति विशेष जागरूक होने की आवश्यकता है। हमारे देश के वैज्ञानिकों और सरकार के मेहनत से आज देश खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है किसी को भोजन की कोई कमी नहीं है। सभी लोग नशे के सेवन से दूर रहे अपने खून और पसीने से कमाये हुए धन को सही दिशा में खर्च करें। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। सभी लोग अपने परिवार के सुख-दुख का ध्यान रखें, खुश रहे, बच्चों को बुरी संगत से दूर रखें, आत्म निर्भर बनकर दुनिया के साथ चले। सांसद श्री सिंह ने शिविर के सफल आयोजन के लिए संस्था व जिले के अधिकारियों को धन्यावाद ज्ञापित किया। विधायक पयागपुर श्री त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं संचालित की जा रही है। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके लिए सहायक उपकरणों का भी वितरण किया जा रहा है। दिव्यंागजन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाये। शिविर के दौरान एलएमको के सहायक प्रबन्धक ऋषिराज ने शिविर आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला। जबकि शिविर का संचालन कवियत्री रश्मि प्रभाकर ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यर्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, एमएमको के विशेषज्ञ अमित कुमार, आडियो लाजिस्ट राजीव कुमार, चैयरमैन नवाबगंज सत्येन्द्र सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व उनके अभिभावक मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post