करारी कौशाम्बी । करारी कस्बा स्थित डॉ. रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में चले रहे सीबीएसई क्लस्टर फिफ्थ एथलेटिक्स मीट 2022 के अंतिम दिन फैजाबाद की आर्मी स्कूल ओवर ऑल चैंपियन बनी। जबकि आंबेडकर नगर की रेडियंट चिल्ड्रेन स्कूल को दूसरा व वाराणसी की सनबीम सिटी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। सीडीओ डॉ.रवि किशोर त्रिवेदी ने सभी विजेताओं को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ बच्चों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर किया।अंडर-19 बॉयज 800 मीटर की दौड़ में देव आर्मी पब्लिक स्कूल फैजाबाद अयोध्या प्रथम, सफत अली अंसारी मदर हलीमा पब्लिक स्कूल भदोही द्वितीय व शिवांश यादव द आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर तृतीय स्थान पर रहे। रिलेरेस अंडर 17 बॉयज 100 मीटर में सनबीम स्कूल वाराणसी के अभिजीत कुमार, राबिश कुमार, यथार्थ कुशवाहा व उत्कर्ष जायसवाल ने बाजी मारी। रिलेरेस अंडर 17 बॉयज में आर्मी पब्लिक स्कूल फैजाबाद अयोध्या के आरुष बंका, आदित्य उपाध्यक्ष, देवांक निषाद व अजय कुमार तिवारी ने बाजी मारी।अंडर 17 रिलेरेस 100 मीटर आर्मी पब्लिक स्कूल की अनुष्का यादव, शुभम, सान्वी राना व साक्षी सिंह जीत हासिल।की।अंडर 14 बॉयज 200 मीटर में रिलेरेस में अमृत पब्लिक स्कूल के सूर्यांश पांडेय, रिशु सिंह, अर्पित यादव व गोपाल यादव विजई हुए। अंडर 19 गर्ल्स दो सौ मीटर आर्मी पब्लिक स्कूल फैजाबाद अयोध्या की आकृति सिंह, अंशिका, हिना व आयुषी सिंह जीत हासिल की। अंडर 19 रिले 100 मीटर में सनबीम सनसिटी वाराणसी के उज्ज्वल कुमार,आदित्य कुमार, शुभम कुमार व अनुज सिंह विजई हुए। अंडर 19 रिले में रेडियन सेंट्रल चिल्ड्रेन अकादमी आंबेडकर की प्रिया मौर्य, स्नेहा यादव, अंशिका चौहान व हिमांशी यादव जीत हासिल की।अंडर 14 बॉयज 800 मीटर की दौड़ में अभिषेक यादव प्रथम सेंट फ्रांसेस स्कूल बेरूवा कौशाम्बी, सूर्यांसु सिंह यूनिवर्स पब्लिक स्कूल चंदौली व गोपाल यादव भारत पब्लिक स्कूल मऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 गर्ल्स 800 मीटर दौड़ में प्रकृति एमपी पब्लिक स्कूल वाराणसी, रिद्धि सिंह सनबीम स्कूल वाराणसी व कनीज फात्मा आदित्य विरला पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 19 शॉटपुट बॉयज में निखिल कुमार एलडीएस पब्लिक स्कूल प्रयागराज प्रथम, मो.शाहनवाज सिद्दीकी सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल प्रयागराज व अखंड प्रताप सिंह संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल वाराणसी ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 17 जेवलिन थ्रो गर्ल्स में योगिता सिंह बालाराम आधार सिंह इंटर नेशनल स्कूल प्रतापगढ़ प्रथम, निमिषा त्रिपाठी सनबीम स्कूल वाराणसी द्वितीय व शाम्भवी मालवीय टैगोर स्कूल प्रतापगढ़ तृतीयस्थान प्राप्त किया। अंडर 17 जेवलिन थ्रो बॉयज अभिजीत कुमार सनबीम सिटी वाराणसी प्रथम, आर्यन यादव सन्त अतुलानंद कान्वेंट स्कूल वाराणसी द्वितीय व रिजवान अहमद टैगोर पब्लिक स्कूल प्रयागराज तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में फैजाबाद की आर्मी स्कूल ओवर ऑल चैंपियन बनी। कोच अभय श्रीवास्तव ने बच्चों के साथ काफी खुश नजर आए। जबकि अंडर 17 में ओवर ऑल चैंपियन इलाहाबाद न्यू कैंट की आर्मी स्कूल बनी। कोच महेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। डॉ. रिजवी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ.रिजवी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव कर्रार हुसैन रिजवी उर्फ राशिद रिजवी, डॉ.रिजवी लर्नर अकादमी की प्रिंसिपल डॉ. रुचि शर्मा, स्प्रिंगफील्ड स्कूल की प्रबंधक लुबना फातिमा रिजवी, शैलेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post