सोनभद्र। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में वृहस्पतिवार को साईनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, हिंदूवारी, सोनभद्र के छात्र-छात्राओं (बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग व डी फार्मा) द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एड्स के नोडल अधिकारी एडिशनल सीएमओ डॉ0गुलाब यादव, सदर ब्लाक प्रमुख व क्षेत्रिय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा (काशी प्रान्त) अजीत रावत , संस्था के अध्यक्ष डॉ0राजेश कुमार पटेल एवं प्रबंध निदेशक धर्मराज मौर्य ने हरी झंडी दिखा के किया गया। रैली सीएमओ कार्यालय से चलकर आरटीएस क्लब होते हुए पन्नूगंज रोड से शीतला मंदिर चैक होकर बढ़ौली चैक पहुंची। उसके बाद सिविल लाइन रोड स्थित सवेरा होटल के सामने गायत्री लॉज के बगल वाले रास्ते से राजकीय महिला इण्टर कॉलेज होते हुए वापस सीएमओ ऑफिस पहुंचकर रैली का समापन किया गया। इस जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनता को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति संस्था के सचिव संदीप मौर्या , संस्था के प्रबंधक धीरज पाठक एवं सूर्य देव पांडेय (प्रॉक्टर) रही। कार्यक्रम का कुशल आयोजन कॉलेज की हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट असोसिएट प्रोफेसर शुचिता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर विनय पांडे, लेक्चरर अरुण चतुर्वेदी, गेस्ट लेक्चरर प्रिंस राय व सौरभ त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर शुभम सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर अवनीश मिश्रा, व लेक्चरर डा पवन दास एवं समस्त स्टाफ सदस्य की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post