इसलिए सूर्यकुमार नहीं हो रहे एकदिवसीय में सफल : जाफर

मुम्बई । टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचे टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक अपना प्रभाव नहीं दिखा पाये हैं। इसको लेकर पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वह वह एक ही प्रकार से आउट हुए।न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में सूर्यकुमार ने 22 की औसत और 115.79 की स्ट्राइक रेट से केवल 44 रन बनाए। पहले मैच और तीसरे मैच में वह 4 और 6 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे मैच में उन्होंने जरूर आक्रमक तरीके से 34 रन की पारी खेली। जाफर ने कहा कि दोनो ही मैचों में वह स्लिप में कैच आउट हुए। इससे साफ है कि स्लिप में फील्डर होने के कारण वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। जाफर ने कहा वह दोनों वनडे मैच में एक ही तरीके से आउट हुए हैं। दोनों मैच में उन्होंने स्लिप में कैच देकर अपना विकेट खोया है जबकि टी20 क्रिकेट में स्लिप में खिलाड़ी नहीं होता है और ऐसे में आप बच जाते हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट के लिए उन्हें अपने खेल में सुधार लाना होगा।