बांदा। पुलिस लाइन सभागार में चित्रकूटधाम मंडलायुक्त आरपी सिंह और पुलिस महानिरीक्षक विपिन मिश्रा की अध्यक्षता में यातायात माह समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 19505 वाहनों का चालान करते हुए दो करोड़ 31 लाख रुपया का जुर्माना वसूला गया। यातायात माह में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि यातायात माह का व्यापक असर रहा।यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यातायात माह में विभिन्न सस्थानों, विद्यालयों प्रमुख चौराहों और मार्गों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को यातायात माह समापन समारोह में सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यातायात माह के दौरान 19595 वाहनों का चालान करते हुए दो करोड़ 31 लाख 3 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही यातायात माह में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। यातायात माह के दौरान एसपी अभिनंदन के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण में जनपद में पुलिस द्वारा लोगों में यातायात नियमों का पालन करने हेत जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा लोगों के पम्प्लेट, पोस्टर आदि वितरित कर लोगों से यातायाय नियमों का पालन करने की अपील की गई। विद्यालयों में यातायात नियमों के संबंध में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पूरे नवम्बर महीने में 19505 वाहनों का चालान करते हुए 02 करोड़ 31 लाख 03 हजार रुपये का जुर्माना किया गया जिसमें 17010 दो पहिया वाहन तथा 2495 चार पहिया वाहन शामिल हैं। यातायात नियमों का पालन न करने वाले 32 पुलिस कर्मियों का भी चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जागरुकता अभियान के साकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में मंडलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा यातायात माह नवम्बर का समापन किया गया। इस दौरान अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने तथा विशेष रुचि लेने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। अभियान के दौरान विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध प्रतियोगित में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। यातायात जागरुकता माह को सफल बनाने में क्षेत्राधिकारी यातायात सत्यप्रकाश शर्मा तथा निरीक्षक यातायात दीनदयाल सिंह का विशेष योगदान रहा। समापन समारोह में जिलाधिकारी दीपा रंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी अतर्रा आनंद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी, क्षेत्राधिकारी बबेरु राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post