कैमल फ्लू से कतर में विश्वकप फुटबॉल में संक्रमण का खतरा बढ़ा

कतर। कतर में कैमल फ्लू संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। कैमल फ्लू को मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है। इससे यहां फीफा विश्व कप में भी मुश्किलें आ सकती हैं क्योंकि विश्व कप देखने के लिए दुनिया भर से प्रशंसक यहां आये हुए हैं। अगर यह संक्रमण फैला तो विश्वकप में भी बाधा आ सकती है। इससे विश्वकप का आनंद भी खराब हो सकता है। इससे प्रशंसकों को भी संक्रमण का खतरा है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों के अनुसार फीफा विश्व कप 2022 देखने के लिए कतर में मौजूद प्रशंसकों को कैमल फ्लू संक्रमण हुआ तो यह अन्य देशों तक भी पहुंच जाएगा। कैमल फ्लू को कोविड-19 वायरस के जैसा ही माना जाता है। आंकड़ों के अनुसार कतर में विश्व कप के आयोजन के कारण भारी संख्या में दुनिया भर से लोग जुटे हैं। ऐसे में अगर ये महामारी फैली तो एक बार दुनिया भर में संकट पैदा हो सकता है। कैमल फ्लू को आठ संभावित जोखिमों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में संक्रमणों और वायरसों के नाम शामिल हैं जो फीफा विश्व कप के आयोजन के दौरान बढ़ सकते है।कैमल फ्लू एक सांस से संबंधित बीमारी है। वहीं इस बीमारी का इलाज अगर शुरुआती स्तर पर नहीं किया जाए तो ये मरीज के लिए घातक साबित हो सकती है। इस बीमारी में सामान्य लक्षण देखने को मिलते है। बुखार खांसी सांस लेने में तकलीफ और शरीर में हल्का दर्द होना इस बीमारी के मुख्य लक्षणों में शामिल है। इससे पीड़ित मरीज को डायरिया और हल्का पेट दर्द भी हो सकता है।