
सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कंपनी का 38वां स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार की सुबह सबसे पहले कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण, कंपनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, बीएमएस से अरुण कुमार दुबे आरसीएसएस से बी एस बिष्ट, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह व मुख्यालय के विभागाध्यक्षों ने “शहीद स्मारक स्थल” पर श्रद्धा सुमन समर्पित कर अमर शहीद कर्मियों को नमन किया। इस अवसर पर अपने मुख्य अतिथीय उद्बोधन में सीएमडी, एनसीएल भोला सिंह ने सभी कर्मियों,संविदा कर्मियों एवं हितग्राहियों को 38वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने एनसीएल को एक मजबूत, आधुनिक व मशीनीकृत कंपनी बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कंपनी के पूर्ववर्ती नेतृत्वकर्ताओं व कर्मियों का अभिनंदन किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्ति की। श्री सिंह ने कहा कि एनसीएल उत्पादन, प्रेषण और अधिभार,तीनों ही प्रमुख मानकों में लक्ष्य से आगे बढ़कर प्रदर्शन करने वाली कोल इंडिया की सर्वाेत्कृष्ट कंपनी है। उन्होंने कहा कि कर्मियों की कार्यकुशलता व जज्बे के बदौलत कंपनी ने वित्तीय लाभ में भी अभूतपूर्व वृद्धि हांसिल की है। उन्होंने देश की ऊर्जा जरूरतों के अनुरूप बढ़ी हुई कोयला मांग को पूरा करने के साथ ही खदान सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षा के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया।श्री सिंह ने सभी से प्रदूषण के प्रमुख कारकों को उनके श्रोत पर ही रोकने का आह्वान किया। उन्होंने विभागीय क्षमता उपयोगिता में उत्तरोत्तर विकास, कोल इंडिया के 1 बिलियन टन लक्ष्य में एनसीएल की उल्लेखनीय भूमिका, पर्यावरणीय अध्ययन, तकनीकी नवाचार, स्थायी विकास, कार्यालयीन व व्यक्तिगत जीवन में संतुलन जैसे अनेक विषयों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि खदानों में तैनात कर्मी कंपनी के विकास की धुरी हैं और उनके सुझाव बहुमूल्य होते हैं, साथ ही उनसे मिलना बेहद सुखद अनुभूति देता है।