फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सांई गांव के जंगल में काफी समय से चल रहे जुएं की फड़ का सोमवार को भांडाफोड़ हो गया। चार थानों की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जंगल में छापेमारी करके मौके से ग्यारह जुंआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। फड़ से 368990 रूपये के अलावा ग्यारह मोबाइल, छह बाइकं भी बरामद की हैं। सभी जुआंड़ियों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सांई गांव के जंगल में जुएं की फड़ संचालित हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर हुसैनगंज, मलवां व कल्यानपुर थाने समेत स्वाट टीम-2 की संयुक्त टीम ने जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फड़ संचालित मिली और मौके से ग्यारह जुंआड़ियों को दबोच लिया। पकड़े गये जुंआड़ियों ने अपने नाम सुनील कुमार पुत्र अमौरीदीन उत्तम निवासी शाहजहांपुर मझले गांव थाना बकेवर, धर्मेंद्र सिंह पुत्र कंधई मौर्य निवासी सांई चैडगरा थाना कल्यानपुर, धु्रव कुमार पुत्र श्रीराम कुशवाहा निवासी भवानी सिंह का पुरवा थाना जहानाबाद, अरूण पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम गंगौली खजुहा थाना बिंदकी, नवीन कुमार पुत्र मुन्नालाल कुर्मी निवासी वार्ड नं. 14 थाना जहानाबाद, शब्बीर पुत्र अब्दुल हसन निवासी अल्लीपुर थाना मलवां, सुनील पुत्र इंद्रेश कुमार उत्तम निवासी शाहजहांपुर मझले गांव थाना बकेवर, धनपाल सिंह उर्फ छोटू पुत्र लाल बाबू सिंह निवासी ग्राम रावतपुर थाना औंग, शैलेंद्र प्रताप पुत्र प्रणवीर सिंह निवासी ग्राम हरसिंहपुर चैडगरा थाना कल्यानपुर, देवेंद्र ंिसह पुत्र कुंवरबहादुर निवासी ग्राम काकराबाद मजरे मौहार थाना कल्यानपुर व अरविंद कुमार निषाद पुत्र बुद्धीराम निवासी सदरूद्दीनपुर थाना सरपतजहां जनपद जौनपुर हाल पता जुगराज सिंह का मकान चैडगरा थाना कल्यानपुर बताया। पुलिस ने फड़ से 268990 रूपयों के अलावा ग्यारह मोबाइल व छह मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। सभी जुंआड़ियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कल्यानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव, लक्ष्मीकांत शर्मा, विशाल सिंह, हेड कांस्टेबल विमल कुमार मिश्रा, कांस्टेबल ओम नारायण, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, अनीष दीक्षित के अलावा स्वाट टीम-2 के प्रभारी उपनिरीक्षक विध्यवासिनी तिवारी, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, राज कुमार, जय प्रकाश व निर्मल सोलंकी शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post