लखनऊ ।विश्व शान्ति और सेहत का सन्देश लेकर 61 वर्षीय रोटेरियन संजय खाड़े ने साइकिल यात्रा की शुरुवात 12 नवंबर 2022 गुजरात के कोटेश्वर से अरुणाचल प्रदेश के किविधू तक लगभग 3832 किलोमीटर तक साइकिलिंग का सफर एक महीने में खत्म करने का संकल्प ले रखा है, लगभग 1700 किलोमीटर का सफर तय करके रोटेरियन संजय का पड़ाव आज लखनऊ में है और लखनऊ से आगे की यात्रा अयोध्या, गोरखपुर होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक का सफर जारी रखेंगे आज लखनऊ में रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ खास ने अपने इस मेहमान का बड़े गर्मजोशी से भव्य स्वागत कर इनकी हौसला आफजाई की और भविष्य की निर्बाध साइकिल यात्रा के लिए शुभकामनाये प्रेषित कीं ।संजय के इस पवित्र उद्देश्य और जुनून में उनका साथ रोटरी क्लब पनवल, महानगर, महाराष्ट्र ने भी दिया है और देखते ही देखते पूरे भारत के रोटरी क्लबों ने उनका साथ देना शुरु कर दिए हैं। आज रोटेरी क्लब ऑफ लखनऊ खघस के अध्यक्ष रोटेरियन अनिकेत अनि ने उनके सम्मान में उनका स्वागत समारोह का आयोजन किया और पूरे रोटरी परिवार की तरफ से आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाए दी हैं।हम जहां अकेले पार्क में भी टहलने से कतराते है और किसी के साथ की जरूरत महसूस होती है वहीं एक नाम है रोटेरियन संजय खाड़े का जो बस अकेले इस सफर पर निकल चले है। पिछले वर्ष भी उन्होने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर बखूबी पूरा किया हैं।पेट्रोलियम इंडस्ट्रीज के अपने प्रोफेशन में रिटायरमेंट के बाद उम्र के 61 साल में इस सोच के साथ जिन्दगी में एक नई ऊर्जा और एक उद्देश के साथ सफर पर निकलना किसी कहानी से कम नही लगता। रोटेरियन संजय के बच्चे अमेरिका में बसे है और आगामी सालो में उनका टारगेट अमेरिका को भी अपने साइकल से नापने का है।इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही जिनमे प्रमुख रूप से रोटेरियन प्रमिल द्विवेदी, रोटेरियन आदित्य अग्रवाल, रो दिलीप बाजपई, रो जयदीप अग्रवाल, रो प्रदीप अग्रवाल, रो एके सक्सेना, रो डॉ नीता सक्सेना आदि कुर्सी रोड स्थित शहर के मशहूर अस्पतालों में से एक एस आर हॉस्पिटल ने इस कार्यक्रम में उदारता पूर्वक अपना सहयोग किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post