बांदा। स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संविधान की मर्यादा की रक्षा करने के लिए तत्पर रहने की शपथ दिलाई।मुख्यमंत्री सिद्दीकी ने कांग्रेस जनों से कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सबसे पहला दायित्व है कि वह देश के संविधान की मर्यादा की रक्षा के लिए अग्रसर रहें। क्योंकि भारतीय नागरिक होने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता होने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त है और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के महापुरुषों ने बलिदान दिए हैं। उन्होंने कहा कि डर है कि संविधान की मूल आत्मा को न बदल दिया जाये क्योंकि संविधान की मूल आत्मा से ही देश की एकजुटता अखण्डता कायम है। इसे हर हाल मे बचाना होगा। प्रदेश महासचिव अखिलेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेसजन सामाजिक समरसता, एकता, सद्भाव को कायम रखने के लिए आगे आएं। पूर्व विधायक शिरोमणि भाई ने कहा कि दलित भाई ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान तैयार किया है, जिसे हमें बचाना है। जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने कहा कि संविधान की समानता का सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि देश के राष्ट्रपति को शपथ मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दिलाई जाती है। न कोई ब़डा न कोई छोटा सभी बराबर हैं। इस गोष्ठी मे सीमा खान, बी.लाल, बीएल वर्मा, जीतेन्द्र गौरव, पवनदेवी, ओमप्रकाश सिंह पूर्व अध्यक्ष बार एशोसिएशन, जगदीश तिवारी एडवोकेट, संतोष द्विवेदी एडवोकेट आदि ने सभी कांग्रेस जनों को सम्बोधित किया। इस बैठक मे मुमताज अली, भगवानदीन गर्ग, अफसाना बेगम, कैलाश बाजपेई, मो. इदरीश, राजबहादुर गुप्ता, सहना अन्सारी, अन्जुम, संजय गुप्ता, अजय शुक्ला, द्वारिकेश मण्डेला, डा. केपी सेन, अशोक चौहान, कालीचरण, दिनेश द्विवेदी, जुगनू सभासद, बाबू निषाद, मजीद भाई, धर्मेश सिंह, राजेश पप्पू, जिलानी, यार मोहम्मद, अबू हरैरा, शोएब , प्रेमचन्द्र, अशोक वर्धन कर्ण, धीरेन्द्र पटेल, सुखदेव गांधी रहे। सभा का संचालन राममिलन पटेल एडवोकेट ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post