बांदा। जिला अस्पताल के बाथरूम में विक्षिप्त किशोरी के साथ की गई घिनौनी हरकत के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया और जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही किशोरी का उपचार बेहतर तरीके से कराया जा रहा है। शुक्रवार को किशोरी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, वहां उसकी एमआरआई और अन्य जांचें कराई जाएंगी। पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कालेज किशोरी को भेजा गया है। उसकी बराबर निगरानी होगी। शुक्रवार को कांग्रेस के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी जिला अस्पताल पहुंचे और किशोरी से बातचीत की। लेकिन किशोरी कुछ बोल नहीं पाई। इलाज कर रहे चिकित्सक से भी कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष ने बातचीत की। महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार को नसीमुद्दीन ने जमकर खरीखोटी सुनाई।शुक्रवार की दोपहर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित किशोरी से मुलाकात की। इलाज कर रहे डा. एके राजपूत से भी पूछतांछ की। डाक्टरों का कहना था कि किशोरी की सीटी स्कैन रिपोर्ट में उसके दिमाग में सूजन थी। इसके लिए उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर किया गया। उसकी एमआरआई कराई जाएगी। सूबे में महिलाओं, बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर नसीमुद्दीन ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार बहुत ही लचर तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कुछ अन्य घटनाओं का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार से महिलाओं और बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की बात कही। उनके साथ जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू, सीमा खान महिला अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारीगणों के अलावा डा. विनीत सचान आदि मौजूद रहे। गौरतलब हो कि एक सप्ताह पहले अतर्रा रेलवे स्टेशन पर किशोरी को बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारा गया था। जीआरपी ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। रविवार की भोर महिला अस्पताल के कर्मचारी ने किशोरी के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था। किशोरी को 164 के बयान के लिए न्यायालय में पेश किया गया था। इतना ही नहीं किशोरी बोलने में असमर्थ होने के कारण उसका वन टाप सेंटर में काउंसिलिंग की गई थी। इसके अलावा उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। बाद में किशोरी को वापस महिला वार्ड में भर्ती किया गया था।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post