प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में कौमी एकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर से कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। कौमी एकता रैली राष्ट्रीय एकता का उद्घोष करते हुए शांतिपुरम स्थित विश्वविद्यालय के गंगा परिसर में समाप्त हुई।इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि कौमी एकता सप्ताह विभिन्न जातियों, धर्म एवं संप्रदाय को एक साथ लाने का कार्य करता है। देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत ही भारतीय होने की पहचान है। देश के सभी नागरिक एकता के साथ रहें और कौमी एकता को बढ़ावा दें, जिससे हम एक साथ मिलकर देश का विकास कर सकें। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि एकता में बड़ी शक्ति होती है। हर क्षेत्र में एकता के माध्यम से लक्ष्य की प्राप्त की जा सकती है। देश को एकता के सूत्र में बांधकर ही हम विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधताओं से परिपूर्ण है। हमें राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत बनाने और सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य करना चाहिए।कौमी एकता दिवस एवं झंडा दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि आज हम यह शपथ लें कि कमजोर वर्ग के उत्थान, सांस्कृतिक एकता, महिलाओं का सम्मान, भाषाई सद्भाव, राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण तथा सांप्रदायिक सौहार्द की दिशा में निरंतर कार्य करते रहेंगे।इससे पूर्व कौमी एकता रैली के अवसर पर मानविकी विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने कुलपति का स्वागत किया।रैली में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे। इस अवसर पर रैली में राष्ट्रीय एकता का उद्घोष भी किया गया। रैली ने लोगों में देशभक्ति का भाव भर दिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post