प्रयागराज।योगी कैबिनेट ने यूपी के तीन और बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। लोक भवन में हुई बैठक में प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने का फैसला लिए जाने का हर ओर स्वागत किया जा रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू किए जाने का पूर्व कैबिनेट मंत्री और शहर पश्चिमी से भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी स्वागत किया है। पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू किए जाने पर सीएम योगी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू होने से कानून व्यवस्था की स्थिति में और सुधार आएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधरी है। लेकिन जब एडीजी स्तर के अधिकारी पुलिस कमिश्नर बनेंगे और एडिशनल पुलिस कमिश्नर डिप्टी पुलिस कमिश्नर जैसे पद बढ़ेंगे और बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों की तैनाती होगी। तो निश्चित तौर पर अपराध के मामलों में विवेचना और जांच में भी तेजी आएगी।थानों की संख्या बढ़ेगी,सर्किल स्तर पर एसपी तैनात होंगे।थानों का आधुनिकीकरण होंगे। इसका सीधे तौर पर आम जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी का यह फैसला सराहनीय है और प्रयागराज जैसे बड़े शहर के 70 लाख आबादी वाले जिले में निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में इसका असर भी दिखाई देगा।प्रयागराज में बचे माफिया और गुंडे जो फिराक में है कि कानून को ध्वस्त कर अपना राज चलाएंगे उनकी नहीं चलेगी माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से भूमि कब्जा करना और निर्माण कर अकूत संपत्ति का संग्रह कर महल बनाया था उन सम्पत्तियों पर 2017 से जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बुलडोजर चल रहे है। माफिया अतीक अहमद के ऊपर कार्यवाही चल रही है। अब और तेजी से साथ माफियाओं और गुंडों पर कार्यवाही होगी,निरंतर चलती रहेगी। प्रयागराज में कानून राज ही रहेगा। वहीं विपक्ष द्वारा यह कहे जाने पर कि पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि 2017 के पहले भी वही अधिकारी थे। लेकिन 2017 के बाद प्रदेश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है और कानून व्यवस्था में भी तेजी से सुधार आया है। आज योगी राज है। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमारी नियत साफ है और नेतृत्व अच्छा है इसलिए बदलाव दिख रहा है। योगी वन में कानून का राज था योगी टू में बेहतर कानून व्यवस्था है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post