60 लाख रुपये की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुपईडीहा, बहराइच। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम में रात्रि गश्त के दौरान 122 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा। पकड़ी गई स्मैक की अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के नेतृत्व में गुरूवार को वरि.उ.नि. रुदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल व एसएसबी बल के संयुक्त टीम के साथ क्षेत्र देखभाल, व संदिध व्यक्ति, वस्तु की रोकथाम के लिए गश्त कर रहे थे। तभी रात्रि गश्त के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 651/4 घसियारन मोहल्ल से तस्कर सुनील कुमार पुत्र प्रहलाद वर्मा निवासी गंगापुर जैतापुर थाना रूपईडीहा को धर दबोचा। पकड़े गए तस्कर के पास से 122 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुअस. 451/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर तस्कर को न्यायालय सदर रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में वरि.उ.नि. रुदल बहादुर सिंह, उ.नि. अश्वनी कुमार पाण्डेय, का, धीरज कुमार, का. अंकुर यादव, का. अशोक तिवारी थाना रुपईडीहा, एसएसबी निरीक्षक धांग कुमांग, एएसआई अरूण कुमार, हेड का. विन्देश्वर शाह, का. राहुल यादव, का.अजय कुमार राय, का. दिलीप कुमार, का. चैधरी भाविक कुमार रुपईडीहा एसएसबी 42वी वाहिनी २ाामिल रहे।