बहराइच। बैनामाशुदा प्लाट पर दबंग भू-माफियाओं ने पुलिस व सत्ता के दम पर जबरन कब्जा जमा लिया। पीड़िता व उसका पति पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे बावजूद इसके कही कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर पीड़िता ने कार्रवाई न होने पर 25 नवम्बर से कलेक्टेªट स्थित धरना स्थल पर अपने बच्चों के साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया। गौरतलब हो कि थाना रामगांव अन्तर्गत जानीजोत नौतला निवासिनी कंचन सिंह पत्नी संतोष सिंह शहर के घसियारीपुरा में गाटा संख्या 1331 रकबा 0-0.30 स्थित है। नामतरण में भी उनका नाम दर्ज हो चुका है। जिस पर मोहल्ले के ही संजय जायसवाल पुत्र नन्हेलाल, श्रेयांस जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल व वंदना जायसवाल पत्नी राकेश जायसवाल ने गुरूवार को जबरन कब्जा कर लिया। पीड़िता ने कोतवाली नगर पुलिस व नगर विधायक पर आरोप लगाया है कि दबंगों ने पुलिस व विधायक के संरक्षण में मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में 13 नवम्बर को भी पीड़िता व उसके पति जो अपने प्लाट पर साफ-सफाई के लिए मजदूर को लेकर पहुंचे थे तब भी दबंगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें मजदूर कैलाश पुत्र दुजई का सर फट गया था तथा पीड़िता व उसके पति भी घायल हुए थे। पीड़िता ने घटना की तहरीर कोतवाली नगर पुलिस को दी थी पर नगर विधायक के दबाव के चलते उल्टे पुलिस ने पीड़िता व उसके पति का 151 में चालान कर दिया था। पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर मांगों को लेकर आमरण अनशन कर ज्ञापन दिया। मांग में 13 नवम्बर की घटना को लेकर दबंगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाये। भू-माफियाओं ने जबरन पुलिस व विधायक के इशारे पर जो जबरन कब्जा किया गया है उसे खाली कराया जाये। पीड़िता व उसके पति के विरूद्ध कोतवाली नगर में दर्ज फर्जी मुकदमें की जांच मजिस्टेट अथवा क्षेत्राधिकारी से कराकर फर्जी मामले को समाप्त किया जाये। पीड़िता अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ 25 नवम्बर से कलेक्टेट स्थित धरना स्थल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। किसी भी अनहोनी के लिए प्रशासन व नगर विधायक जिम्मेदार होगे। आरोपों पर जब नगर विधायक से उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post