ओबरा में ही तहसील निर्माण हेतु 25वें दिन भी क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी

सोनभद्र। ओबरा मे ही तहसील निर्माण को लेकर शुक्रवार को भी 25वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। जिसकी एडवोकेट संजय कुमार करणी सेना सदस्य ओंकार सिंह ने धरना स्थल की अगुवाई की। धरनारत अधिवक्तागण एवं सहयोगी सदस्य का माल्यार्पण क्रमशः एडवोकेट हरिओम सेठ एवं एडवोकेट एस0के0 जैन ने किया। सोनांचल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता मे अधिवक्ताओं ने आंदोलन को अनवरत जारी रखने एवं और उग्र करने पर सहमति व्यक्त की इसके साथ ही ओबरा तहसील के स्थाई भवन के निर्माण ओबरा परिक्षेत्र मे किए जाने हेतु एक प्रतिनिधि मण्डल उप जिलाधिकारी महोदय से मिलकर बात किया , मौके पर ओबरा तापीय परियोजना के सिविल विभाग के एक्सीएन इंजी0 अंकुर जी भी मौजूद रहे। ओबरा तापीय परियोजना राजस्व एवं ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जारत है उसको खाली कराने और राजस्व की भूमि पर ओबरा तहसील का निर्माण कराए जाने के बाबत सहमति बनी है। ओबरा तापीय परियोजना जल्दी ही ओबरा तहसील का स्थायी निर्माण ओबरा में करने का सहयोग सिविल विभाग ने किया। उक्त का संचालन वरिष्ठ एडवोकेट हरिओम सेठ ने किया।इस अवसर एडवोकेट एसके चैबे, एडवोकेट रमाशंकर यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर यादव तथा जयशंकर भारद्वाज, एडवोकेट पंकज कुमार राव , वरिष्ठ अधिवक्ता शम्भु नाथ शर्मा, जय नाथ गिरी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी, रामपाल शास्त्री, मिथिलेश तिवारी, कौशल पांडे, गजेंद्र यादव, अजय यादव, चन्द्रभान भगत, राजेश गौतम, अनिल कुमार, उमेश शुक्ला,मनीष मिश्रा, आनंद श्रीवास्तव, अनिल चैधरी, रोहित नंदन दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल प्रताप सिंह अध्यक्ष करणी सेना, एडवोकेट कमलेश यादव, हरेंद्र सिंह, सुशील पांडेय, नसीम खान, दिनेश दुबे, सुरेश सिंह, मनोज पाठक, नीरज सिंह, विनय कुमार, लालचंद, राजू पाठक, सन्त विजय चन्द्रा अध्यक्ष एस टी एस सी समिति ओबरा, उपस्थित होकर अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग दिया।