सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में कंपनी स्तरीय चिकित्सा समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें कंपनी में वर्तमान में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने पर मंथन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध), एनसीएल एसएस हसन ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों के सुझाव आमंत्रित किए और बताया कि एनसीएल प्रबंधन कंपनी की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार इस दिशा में प्रयास कर रही है। बैठक के दौरान नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से सीएमएस, एनसीएल डॉ संगीता तिवारी, सीएमओ, प्रभारी डॉ विवेक खरे, अटल चिकित्सालय, बीना एवं केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली के प्रभारी, कंपनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, बीएमएस से आर के पांडेय आरसीएसएस से ओपी मालवीय एवं एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक गण एवं कार्मिक विभाग की टीम उपस्थित रही। बैठक के दौरान सेवानिवृत्त एवं नियमित कर्मियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मूल्यवान सुझाव सामने आए जिनके क्रियान्वयन की योजना तैयार की जा रही है। गौरतलब है कि एनसीएल में एनएससी, जयंत, केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली व अटल चिकित्सालय, बीना के साथ सभी परियोजनाओं में डिस्पेन्सरी भी संचालित हैं जहां से कर्मियों सहित स्थानीय नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवाएँ मिल रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post