’लखनऊ।आज के दौर में फिजिटल बिजनेस मॉडल की अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है,जिसे देखते हुए ग्राहकों को वित्तीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने वाले अंतर्राष्ट्रीय संस्थान की स्थानीय शाखा, होम क्रेडिटइंडिया ने लगातार विकसित हो रहे रिटेल बिजनेस इकोसिस्टम को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुएयुवा और बेहद जोशीले नेतृत्वकर्ता, भृगु सहगल को चीफ सेल्स ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है। भृगु को बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र के बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने का 16 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जिनमें कोटक महिंद्रा बैंक और यस बैंक जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। इस मौके पर ओन्ड्रेज कुबिक, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, होम क्रेडिट इंडिया, ने भृगु का गर्मजोशी से स्वागतकरते हुए कहारू “होम क्रेडिट इंडिया में भृगु जैसे युवा और जोशीले नेतृत्वकर्ता का स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी होरही है। ग्राहकों और उनकी जरूरतों के अनुरूप ओमनीचैनल कनेक्शन को बनाए रखने के लिए, हमने लगातारविकसित हो रही ऑफलाइन-टू-ऑनलाइन अर्थव्यवस्था में व्यापार के अपने फिजिटल मॉडल को मजबूत बनाने परविशेष ध्यान दिया है। इस लिहाज से भृगु बिल्कुल सही विकल्प हैं क्योंकि उन्हें वित्तीय सेवाओं और उपभोक्ता इंटरनेट कंपनियों के साथ काम करने का शानदार अनुभव प्राप्त है, और उनका यह अनुभव हमारी कंपनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। मुझे यकीन है कि, एक प्रमुख कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी के तौर पर भृगु हमारे सफर के अगले चरण में संभावनाओं के द्वार खोलेंगे, साथ ही भविष्य के विकास के लिए एक ठोस आधार तैयार करेंगे।” होम क्रेडिट में, वह पॉइंट ऑफ सेल (च्वै) या रिटेल टचप्वाइंट बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाने, नई कैटेगरी बनाने के साथ-साथ ब्रांड साझेदारी के माध्यम से रिटेल एवं डिस्ट्रीब्यूटर पार्टनर इकोसिस्टम में तालमेल बनाने के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने प्प्स्ड, दिल्ली से च्ळक्ठड की डिग्री प्राप्त की है और दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है।होम क्रेडिट इंडिया में अपनी नियुक्ति के बारे में बात करते हो हुए, भृगु ने कहारू “होम क्रेडिट इंडिया के साथ एक नए सफर की शुरुआत को लेकर मैं उत्साहित हूँ, वह भी ऐसे समय में जब उन्होंने भारतीय बाजार में अपना एक दशक पूरा कर लिया है। कंज्यूमर फाइनेंस इंडस्ट्री के लिए जबरदस्त उत्साह का दौर आने वाला है, साथ ही भारत में होम क्रेडिट के दायरे का विस्तार भी जगजाहिर है। होम क्रेडिट आने वाले दशक में अपने सफर के दौरान बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए तैयार है, और इस कंपनी से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं भी इसके नए सिरे से विकास और उम्मीदों को पूरा करने में योगदान देने के लिए तैयार हूँ।”
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post