बीएचयू सर सुन्दरलाल अस्पताल में 23 जून से पुन: शुरू ओपीडी

वाराणसी | काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुन्दरलाल अस्पताल में कल 23 जून से मरीजों की सीमित संख्या के साथ ओपीडी सेवा पुनरू शुरू की जाएगी।बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि वैश्विक महामारी (कोविड-19) की के मद्देनजर गत कुछ सप्ताह से बंद सर सुन्दरलाल चिकित्सालय की ओपीडी सीमित संख्या के साथ बुधवार से पुनः शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सामान्य स्पेशियलिटी एवं सुपर स्पेशियलिटी विभागों के लिए ओपीडी पंजीकरण की संख्या 50.50 रहेगी। सामान्य स्पेशियलिटी विभागों के स्पेशियलिटी क्लिनिक के लिए 25 मरीजों का पंजीकरण किया जा सकेगा। पंजीकरण पूर्वाह्न 11 बजे तक या फिर पंजीकरण के लिए तय संख्या भरने तक ही किये जाएंगे।श्री सिंह ने बताया कि ओपीडी मरीज एवं उनके परिजन कोविड के मद्देनजर जारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। इंडोर मरीजों को पिछले 72 घंटों में एकत्र सैंपल की नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही भर्ती किया जाएगा। इलेक्टिव ऑपरेशन थियेटर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक की कार्य करेंगे जबकि आपातकालीन ऑपरेशन थियेटर चालू रहेंगे। टेलिमेडिसीन ओपीडी मौजूदा व्यवस्था के अनुसार ही चलती रहेगी। पोस्ट कोविड म्यूकरमाइकोसिस वार्ड शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के 5वें एवं दूसरे तल पर स्थानांतरित किया जाएगा।