नई दिल्ली। आटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड एक नई माइक्रो एसयूवी पर काम कर रही है। हुंडई के पोर्टफोलियो में यह कार हुंडई वेन्यू से नीचे प्लेस की जाएगी। भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर टाटा पंच से होगी। टाटा पंच मार्केट में लॉन्च के बाद ही हिट हो गई है। जब से कैस्पर सामने आया है, तब से माइक्रो एसयूवी स्पेस में हुंडई की एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि इस छोटी एसयूवी के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। इस कार को कंपनी हुंडई एआई3 कोडनेम दिया गया है।हुंडई एआई3 कथित तौर पर अगले साल (2023 के अंत में) त्योहारी सीजन में बिक्री पर जाएगी और इस तरह जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया जा सकता है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि कंपनी की ओर से नहीं की गई है। माइक्रो एसयूवी एंट्री-लेवल सब-चार-मीटर एसयूवी जैसे कि अच्छी तरह से प्राप्त रेनो किगर और निसान मैग्नाइट के खिलाफ भी चुनौती पेश करेगी। हुंडई एआई3 में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है जो आई10 नियोज में मिलता है और एक सीएनजी संस्करण भी बाद में शामिल हो सकता है। दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख आगामी माइक्रो एसयूवी के साथ उच्च मात्रा की बिक्री को लक्षित करेगा और यह टॉप-स्पेक ट्रिम्स में आराम, सुविधा, एंटरटेंमेंट और कनेक्टिविटी से संबंधित कई प्रीमियम फीचर्स की पेशकश कर सकता है।देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता लंबे समय से एक माइक्रो एसयूवी पर विचार कर रही है। पेंडेमिक से पहले ही कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी थी। यह संभवतः ग्रैंड आई10 निओस और हुंडई ऑरा के समान आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और उम्मीद है कि यह सेंसुअस स्पोर्टीनेस लुक के साथ आएगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post