बांदा। नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गंछा गांव में छापा मारकर अंर्तजनपदीय वाहन चोर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पांच लोग मौके से फरार हो गए। चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक ट्रक, एक कटा हुआ ट्रक, ट्रैक्टर समेत ट्राली, एक स्कार्पियो, मोटरसाइकिल व बड़ी मात्रा में कटे हुए वाहनों के पुर्जे बरामद किए हैं। अपर एसपी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।शहर कोतवाली क्षेत्र के गंछा गांव में विकास गुप्ता के खेत पर चोरी से लाए गए ट्रकों, स्कार्पियो, ट्रैक्टर ट्राली को अंर्तजनपदीय वाहन चोर गैंग के सदस्य गैस कटर के माध्यम से वाहनों को काटकर तितर बितर कर देते थे। उनके पुर्जों को बेचते थे। यह कारोबार काफी दिनों से चल रहा था। मंगलवार को कोतवाली प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला और एसओजी प्रभारी की संयुक्त टीम ने गंछा गांव में छापा मार दिया। वहां पर मौजूद मोहम्मद अहमद पुत्र सज्जन बक्स निवासी लोहार तलैया खाईंपार, मुन्ना पुत्र जमील अहमद निम्नीपार, जाबिर खान पुत्र जकी खान कलामतपुरा मर्दननाका, विकास गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता तिंदवारी रोड मंडी समिति, मुईन खान पुत्र अकबर खान निवासी कांशीराम कालोनी निम्नीपार, महमूद कबाड़ी पुत्र मोहम्मद बाकर निवासी मर्दननाका को गिरफ्तार कर लिया। पुष्पेंद्र सिंह पुत्र अज्ञात निवासी इंदिरा नगर, रंजीत सोनी उर्फ राजा सोनी निवासी दुरेड़ी, मुसव्वर पुत्र सज्जन बक्स लोहार तलैया, राजकिशोर यादव पुत्र अज्ञात पचनेही, इरफान पुत्र अज्ञात मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चोरों के कब्जे से एक ट्रक व एक अधकटा ट्रक, ट्रैक्टर मय ट्राली समेत, स्कार्पियो, गैस कटर, सिलेंडर, नोजल पाइप, कटर, दो सादा जैक, 10 छोटे बड़े रिंच, तीन हथौड़े, दो छेनी, एक मोटरसाइकिल, तीन आक्सीजन सिलेंडर, विभिन्न वाहनों के पुर्जे, एक ट्रैक्टर ट्राली, चार अदद मोबाइल फोन, 35,200 रुपए बरामद कर लिए। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम को यह बड़ी सफलता मिली है। अंर्तजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। फरार हुए लोगों की तलाश की जा रही है। बरामद सामान की कीमत लगभग 50 लाख आंकी गई है। इनमें से एक आरोपी मोहम्मद अहमद ट्रक चोरी के आरोप में छतरपुर जेल में था। कुछ दिन पहले ही वह छूटकर आया है। बताया कि यह लोग ट्रक या अन्य वाहनों को काटकर ग्वालियर में बेचते थे। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी भी मौजूद रहीं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी एसओजी प्रभारी, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, उप निरीक्षक हरभजन सिंह, मयंक सिंह चंदेल, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल इंद्रजीत, कांस्टेबल अश्विनी प्रताप, कांस्टेबल भानू प्रताप, नीतेश कुमार समाधिया, भूपेंद्र सिंह आदि भी शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post