नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा है कि अगले सलाह 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ही ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को इस प्रारुप की कप्तानी सौंप देनी चाहिये ताकि वह अनुभव हासिल कर सकें। श्रीकांत के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से ही यह सिलसिला शुरु होना चाहिये। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से ही टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिये। भारतीय टीम को हाल में टी20 विश्वकप में करारी हार मिली थी जिसके बाद से इस प्रारुप की कप्तानी पंड्या को सौंपने की मांग हो रही थी। श्रीकांत ने एक कार्यक्रम में कहा, यदि मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो कहता कि पंड्या को विश्व कप 2024 के लिए कप्तान बनाया जाना चाहिये। साथ ही कहा कि टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया तत्काल शुरु होनी चाहिये। न्यूजीलैंड सीरीज से ऐसा होता है तो यह और भी अच्छा रहेगा। श्रीकांत ने कहा, आपको अगले विश्वकप की तैयारी अभी से ही शुरु करनी होगी। इसके लिए आपको कुछ चीजों को समझना होगा। आप जो कुछ भी करना चाह रहे हैं, चाहे वह किसी तरह का प्रयोग हो या कुछ और, उसे एक साल के अंदर ही शुरुकर दें और फिर 2023 तक टीम तैयार कर दें। यह पक्का करें कि यह टीम विश्व कप में खेलेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलेगी। इस दौरान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या टी20 टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीकांत के अनुसार भारतीय टीम को 2024 में होने वाले विश्वकप के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को भी तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि जीत के लिए आपके पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होना जरुरी है। टीम ने 1983 , 2011 और 2007 में जब जीत दर्ज की थी तब उसके पास विश्व कप पर गौर करिए। हमने इनमें क्यों जीत दर्ज की, क्योंकि हमारे पास अधिक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post