स्वास्थ्य शिविर लगा किया जांच

सोनभद्र। पतंजलि परिवार के तत्वाधान में सोमवार को आयोजित विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्रातः कालीन योग सत्र प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा लिया गया तत्पश्चात डॉक्टर मनोज चैधरी द्वारा राजस्थान भवन मारवाड़ी धर्मशाला बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रावटगंज में नियमित योग के पश्चात 6ः00 बजे से 7ः00 बजे के बीच निःशुल्क शुगर व बीपी की जांच कर मधुमेह योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के संरक्षक/ वरिष्ठ समाजसेवी मिठाई लाल सोनी द्वारा पतंजलि योग परिवार के लिए ऑक्सीमीटर प्रदान की गई। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, भारत स्वाभिमान के संरक्षक शेषमणि तिवारी तथा सभी कक्षाओं के योग साधक अपने-अपने प्रमुख योग शिक्षकों के साथ उपस्थित रहे। नियमित योग साधकों का ब्लड प्रेशर व शुगर सामान्य रहा, डॉ मनोज चैधरी द्वारा कहा गया कि नियमित योगाभ्यास करते रहेंगे तो शुगर और बीपी जैसे तमाम गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। मौसम बदल रहा है, गुनगुना पानी पीते रहें तथा समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें।