मॉस्को रूस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण तुर्की पर लगाये गये हवाई प्रतिबंध को मंगलवार को हटा लिया।कोरोना के कारण रूस और तुर्की के बीच 15 अप्रैल से उड़ानें निलंबित थी। अक्कुयू परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण में कंसर्न टाइटन .2 संयुक्त स्टॉक कंपनी की भागीदारी के लिये उड़ानों को बहला किया जाना आवश्यक हो गया था।नियमित और चार्टर उड़ानों को बहाल करने का फैसला रूसी प्रतिनिधिमंडल की तुर्की यात्रा और रूसी विशेषज्ञों के विचार.विमर्श के बाद किया गया है।