रुपईडीहा, बहराइच। गुरुवार की देर शाम कस्बे के चकिया रोड चैराहे पर जश्ने गौसुलवरा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कमेटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर देश के महानगरों से तशरीफ लाए शोराये इकराम ने इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में जानदार नातिया कलाम पेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत मो इस्लाम ने नात पढ़कर की। अल्लन बहराइची ने अवधी भाषा मे शेर पढ़कर लोगों को गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया। शायर सद्दाम राही सदफ ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की फरमाइश पर नेपाली शेर पढ़कर जमकर वाहवाही लूटी। शायर फैजान रजा ने अपनी शानदार आवाज से लोगो को इस्लाम की तारीख याद दिला दी। 9 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम की निजामत जमाल अख्तर सदफ ने भी अपने खूबसूरत अंदाज में इस्लाम के उसूलों व इंसानियत के पैगाम को पहुंचाते हुए लोगो को लुत्फ अंदोज कर दिया। जमाल अख्तर ने मुसलमानों से इल्म हासिल करने की पुरजोर अपील की। इस दौरान प्रधान हाजी अब्दुल कलीम, इसरार अहमद उर्फ चैधरी, जुबेर अहमद फारूकी, नौशाद हुसैन अशरफी, डॉ सज्जन अशरफी, शाहिद हाशमी, मो एजाज,मोहियउद्दीन, मुस्तकीम, मुकीम अंसारी पंच शदाब, मोनू, मुबारक, निजामुद्दीन, खेसाल फारूकी, कमल मद्धेशिया, मनीराम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। प्रोग्राम में आदर्श थाना रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक अपनी टीम के साथ शामिल हुए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post