
फतेहपुर। अंबेडकर नगर जनपद के वाजिदपुर में स्थापित भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोते जाने के बाद अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज की घटना से आहत डा. बाबा साहब अंबेडकर विकास समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात कालिख पोतने वालों पर देशद्रोह व लाठी-चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की।शुक्रवार को डा. बाबा साहब अंबेडकर विकास समिति के अध्यक्ष जियालाल व महासचिव मनोज प्रकाश की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि अंबेडकरनगर के वाजिदपुर गांव में स्थापित भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कुछ अराजकतत्वों ने कालिख पोतने का काम किया था। बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिस पर प्रदेश की पुलिस ने बर्बर लाठी-चार्ज किया। जिसमें कई लोग घायल हो गये। यह बेहद अमानवीय कृत्य है। समिति ने कालिख पोतने व पुलिस के इस कृत्य की भत्र्सना की। बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जो लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन के जनता के मौलिक अधिकार को कुचलने का प्रयास है। राष्ट्रपति से मांग किया कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर सम्यक धाराओं में व कालिख पोतने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाये। हिरासत में लिये गये प्रदर्शनकारियों को रिहा करने के साथ ही पंजीकृत मुकदमे को निरस्त किया जाये। इस मौके पर रामखेलावन, रामकुमार, सुखलाल, वंशीलाल एडवोकेट, मुन्नालाल सोनकर, उमाशंकर, अविनाश राव, वासुदेव पासवान भी मौजूद रहे।