तीन दिवसीय विराट दंगल का हुआ भव्य शुभारंभ

जरवल, बहराइच। नगर पंचायत जरवल में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित अनवारूल हसन पेट्रोल पंप के निकट ग्राउंड में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल कार्यक्रम को मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी व्यापार मंडल अध्यक्ष जरवल प्रमोद कुमार गुप्ता एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। दंगल के आयोजक कमेटी अध्यक्ष पहलवान मोहम्मद शादाब ने आए हुए मेहमानों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। उसके उपरांत सभी अतिथियों को साफा बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नागेंद्र दास पहलवान अयोध्या ने धूपबत्ती जलाकर अखाड़े का पूजन किया। मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी व्यापार मंडल अध्यक्ष जरवल प्रमोद कुमार गुप्ता व थाना प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने शेरू पहलवान राजस्थान एवं नागेंद्र दास पहलवान अयोध्या का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ करवाया। दोनों पहलवानों की कुश्ती बराबर पर रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह से दंगल के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में दंगल के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस दंगल कार्यक्रम से हमारे क्षेत्र के नौजवानों में उत्साह बढ़ेगा। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने कहा कि दंगल का कार्यक्रम सराहनीय है। इससे हमारे क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों में ऊर्जा बढ़ेगी। उन्होंने अपने विचारों में कहा कि कैसरगंज से लोकप्रिय सांसद बृजभूषण शरण सिंह से प्रेरणा लेते हुए जो खेल के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है वह सराहनीय है। तथा आए हुए सभी पहलवानों का भी हौसला अफजाई किया। कमेटी अध्यक्ष पहलवान मोहम्मद शादाब ने बताया कि और दूर दराज के पहलवानों की टोली आज मध्य रात्रि तक जरवल में पहुंच जायेंगे। क्षेत्र के सभी आम जनता से उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पहुंचकर दंगल का आनंद अवश्य लें। इस मौके पर पवन कुमार सिंह पुलिस उप निरीक्षक, आरएस यादव चैकी इंचार्ज जरवल, शिवम मिश्रा पुलिस आरक्षी, शिवानी त्रिपाठी महिला पुलिस बीट अधिकारी, मोहम्मद सैफ ‘नब्बू पहलवान, निजाम पहलवान, कमरुज्जमा उर्फ पप्पू पहलवान, डॉक्टर नजमुद्दीन समाजसेवी बढौली, मुन्ना टाइगर पहलवान, हरीश पहलवान, उत्पल यादव पूर्व सैनिक पहलवान दिल्ली मौजूद रहे।