धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम की निशान यात्रा

रूपईडीहा, बहराइच। कस्बे में स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में खाटू श्याम जी महाराज की चल रही तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत खाटू नरेश की निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु हाथों में पताका लेकर बाबा की जय जयकार कर रहे थे। पुष्पवर्षा कर जगह-जगह निशान यात्रा का स्वागत किया गया। धर्मशाला प्रांगण में बाबा के जन्मोत्सव पर हजारों श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई तथा अपने-अपने परिवारों के लोगों के जीवन के सुख समृद्धि उज्जवल भविष्य की कामना की। सुबह 11 बजे से निशान यात्रा धर्मशाला से कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला पर आकर समाप्त हुई। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के उपरांत निशान यात्रा प्रारंभ की गई। जहां सभी भक्तों द्वारा अपने हाथों में लगी निशान पताका को बाबा को समर्पित किया। आचार्य दयाशंकर शुक्ल ने बताया कि श्री श्याम बाबा के महा बलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है। यह उनकी विजय का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था। जिससे श्याम बाबा सभी के हर बिगड़े कार्य बना देते हैं व भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था देखते नजर आए। इस मौके पर सुशील बंसल, नीलेश मित्तल, सुरेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, विजय मित्तल, बलराम मिश्रा, आकाश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, आशु बंसल, अर्पित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अंजनी मित्तल, रामचंद्र अग्रवाल सहित श्री श्याम महिला संघ की महिलाएं मौजूद रहीं।